पुलिस की मौजूदगी में दफनाया गया बच्ची का शव

नारायणपुर. नारायणपुर थाना क्षेत्र के बोरवा (छोटकीपहाड़ी) टोला में पुलिस की मौजूदगी में एक मृत बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया.

By MANOJ KUMAR | August 12, 2025 11:37 PM

रिम्स में इलाज के दौरान याकूब की सात वर्षीय बच्ची की हो गयी थी मौत

पुराने विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों पर अंतिम संस्कार में बाधा की जतायी थी आशंका

नारायणपुर. नारायणपुर थाना क्षेत्र के बोरवा (छोटकीपहाड़ी) टोला में पुलिस की मौजूदगी में एक मृत बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया. याक़ूब अंसारी की सात वर्षीय पुत्री बीमार थी, जिसकी रांची में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी. मंगलवार को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार शव दफनाया जाना था, लेकिन परिवार ने पुलिस से सहायता मांगी. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि याक़ूब अंसारी को आशंका थी कि 2024 में पड़ोसी के साथ हुए भूमि विवाद, जिसमें झड़प के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जिस कारण दूसरे पक्ष के लोग अंतिम क्रिया में बाधा डाल सकते हैं. थाना प्रभारी समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों ने गांव पहुंचकर लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया. हालांकि, इस दौरान कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

मृतिका के परिजनों ने दो परिवारों के बीच चल रहे विवाद के कारण शव दफनाने में बाधा की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं उपस्थित रहकर अंतिम क्रिया संपन्न करायी.

मुराद हसन, थाना प्रभारी, नारायणपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है