बीइइओ ने उमवि सालूका में पुस्तकालय का लिया जायजा

बिंदापाथर. नाला प्रखंड के बीइइओ मिलन कुमार घोष ने बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सालूका का निरीक्षण किया.

By JIYARAM MURMU | January 7, 2026 8:43 PM

बिंदापाथर. नाला प्रखंड के बीइइओ मिलन कुमार घोष ने बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सालूका का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी, पुस्तकालय, एमडीएम पंजी, शिशु गणना पंजी, एस वन के परीक्षाफल का जायजा लिया. सभी पंजी का अपडेट सही मिलने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक प्रमोद तांती के कार्य शैली की सराहना की. विद्यालय परिसर में सुंदर बागवानी को देखकर काफी प्रसन्नता जाहिर की. कहा कि यह विद्यालय साफ-सफाई एवं बागवानी में प्रखंड में उत्कृष्ट स्थान रखता है. सभी विद्यालयों में इस तरह का परिवेश होना चाहिए. इस तरह के परिवेश से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है. हरियाली से घिरे वातावरण में बच्चे सुंदरता का भरपूर आनंद उठाते हैं. प्राकृतिक संसाधन एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी मिलती है. पर्यावरण को स्वच्छ रखने के महत्व की जानकारी प्राप्त होती है. उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों को इस तरह के कार्य लिए सराहना की. मौके पर बीपीओ नित्यानंद गोराई, सहायक अध्यापक नैनी प्रसाद गोराई, आलोक कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है