शिक्षक स्कूल में पठन-पाठन की स्थिति में लायें सुधार : बीइइओ

नारायणपुर बीइइओ सुखदेव यादव ने बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोकिडीह का निरीक्षण किया. उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति में सुधार लाने, बच्चों को विद्यालय में समय से लाने को कहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:52 PM

मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर बीइइओ सुखदेव यादव ने बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोकिडीह का निरीक्षण किया. उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति में सुधार लाने, बच्चों को विद्यालय में समय से लाने को कहा, जो बच्चे विद्यालय नहीं आते हैं उसके घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित करें. कहा कि विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षकों को बच्चों व अभिभावकों से संपर्क रखना जरूरी है. कक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. बीइइओ ने एमडीएम पंजी, छात्रों की उपस्थिति पंजी, पाठ योजना पंजी की जांच की. एमडीएम में गुणवत्ता मेनू का पालन, समय से कक्षा का संचालन करने का निर्देश दिया. मौके पर शिक्षक अजीत ओझा, बिहारी रजक, सविता कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version