स्वास्थ्य मंत्री ने चेक डैम का किया शिलान्यास

मुरलीपहाड़ी. स्वास्थ्य मंत्री ने फतेहपुर ग्राम स्थित जोरिया पर लगभग 55 लाख रुपये की लागत से चेक डैम का शिलान्यास किया.

By JIYARAM MURMU | December 26, 2025 9:02 PM

प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर ग्राम स्थित जोरिया पर लगभग 55 लाख रुपये की लागत से चेक डैम का शिलान्यास किया. कहा कि यह चेक डैम क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान से कम नहीं होगा. इसके निर्माण से सिंचाई की सुविधा सुदृढ़ होगी, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखंड में बीस वर्षों तक शासन किया, लेकिन विकास के नाम पर कुछ खास नहीं किया. भाजपा केवल जात-पात की राजनीति करती रही, जबकि वर्तमान सरकार ने मात्र छह वर्षों में विकास को नयी दिशा दी है. मंत्री ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया. मौके पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, मो अजहरुद्दीन, निशापति हांसदा, बीरबल अंसारी, मो सफीउल्लाह, जयप्रकाश तिवारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है