प्रीमियर लीग में साहिबगंज ने चितरा को नौ रन से हराया

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के मकाठी कोठी ग्राउंड में आयोजित करमाटांड़ प्रीमियर लीग का तीसरा मुकाबला हुआ.

By JIYARAM MURMU | December 26, 2025 8:47 PM

प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के मकाठी कोठी ग्राउंड में आयोजित करमाटांड़ प्रीमियर लीग का तीसरा मुकाबला हुआ. साहिबगंज और चितरा टीम के बीच मैच खेला गया. टॉस जीतकर साहिबगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 20 ओवर में साहिबगंज ने 144 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चितरा की टीम निर्धारित 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी. इस तरह साहिबगंज की टीम ने यह मुकाबला नौ रन से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हर्ष कुमार भोक्ता को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. उन्होंने 19 रन की पारी खेली और साथ ही 3 विकेट भी लिये. मुकाबले के मुख्य अतिथि स्नेहा हार्डवेयर के संचालक मुकेश कुमार महतो रहे. मौके पर आयोजन समिति के अर्जुन मंडल, अध्यक्ष महेंद्र, कुंदन, अक्षय, निवास मंडल, पिंटू मंडल, राहुल मंडल, संजय कुमार, बलराम कुमार, गुड्डू कुमार, पप्पू कुमार, बापी, तनवीर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है