मिहिजाम में शिरडी ज्वेलर्स दुकान में सेंधमारी कर लाखों की चोरी
मिहिजाम. बदमाशों ने मिहिजाम में एक स्वर्ण आभूषण की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
बालाजी ज्वेलर्स में हुई थी डकैती व गोलीबारी, 24 घंटे बाद मिहिजाम में हो गयी चोरी प्रतिनिधि, मिहिजाम. जामताड़ा के बालाजी ज्वेलर्स में शाम लगभग छह बजे बंदूक के बल पर लूट के 24 घंटे बाद ही बदमाशों ने मिहिजाम में एक स्वर्ण आभूषण की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. लूट एवं चोरी की इस घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर लोग सवालिया निशान खड़े करने लगे हैं. शुक्रवार की देर रात मिहिजाम के स्टेशन रोड स्थित शिरडी ज्वेलर्स में बदमाशों ने दीवार काटकर दुकान में सेंधमारी घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने तिजोरी का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया. शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जैसे ही दुकानदार शिवकुमार प्रसाद ने दुकान का ताला खोल शटर उठाया अंदर का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गये. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गए. इलाके में लूट और चोरी की घटना चर्चा का विषय बन गया. अपनी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है. सूचना मिलते ही मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जांच के क्रम में पुलिस आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. अपराधों तक पहुंचाने के लिए जामताड़ा से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया. चित्तरंजन आरपीएफ का डॉग स्क्वायड ”फिगो” की मदद ली गयी. मामले की पड़ताल को लेकर मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने पुलिस को अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है. इधर लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर नगर के व्यवसायियों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. व्यवसायियों ने चोरी की घटना के बाद बैठक कर रविवार को मिहिजाम नगर में व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है. मिहिजाम स्वर्ण व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष राज कपूर बर्मन ने बताया कि पुलिस के आश्वासन के बाद भी चोरी की घटना हुई है. इसके विरोध में दुकानदारों ने रविवार को सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है. क्या कहते हैं थाना प्रभारी – घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. – विवेकानंद दुबे, थाना प्रभारी, मिहिजाम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
