जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे : डीसी

जामताड़ा. झारखंड में अत्यधिक शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है.

By UMESH KUMAR | December 26, 2025 8:14 PM

जामताड़ा. झारखंड में अत्यधिक शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है. विशेष रूप से 27 एवं 28 दिसम्बर को झारखंड के कुछ भागों में शीतलहर की स्थिति अत्यंत गंभीर रहने की चेतावनी जारी की गयी है. ठंड की स्थिति में स्कूली बच्चों छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. इसको लेकर डीसी रवि आनंद जिले में आवासीय संस्थानों को छोड़कर सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थान, कॉलेज, आइटीआई, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र 27 दिसम्बर (शनिवार) को पूर्णतः बंद रखने का निर्देश दिया है. कहा है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है