सरस्वती विद्या मंदिर में याद किये गये मदन मोहन मालवीय
विद्यासागर. सरस्वती विद्या मंदिर, विद्यासागर में पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी वाजपेयी जयंती मनाई गयी.
विद्यासागर. सरस्वती विद्या मंदिर, विद्यासागर में पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी वाजपेयी जयंती मनाई गई. साथ ही वीर बाल दिवस पर महान महापुरुषों को याद किया गया. मुख्य अतिथि सह प्रांत प्रचारक राजीव कांत एवं प्राचार्य कृष्ण कांत दुबे, आचार्य जयनारायण मंडल ने महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी और बीएचयू के संस्थापक थे. राष्ट्र के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को हमेशा याद किया जायेगा. कहा, यहां पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राथमिक वर्ग लगा है. इस वर्ग में छात्र को रहना और कार्यपद्धति को सीखना चाहिए, ताकि समाज एवं राष्ट्र के लिए अच्छा कार्य कर सकें. प्रधानाचार्य कृष्णकांत दुबे ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय कितने बड़े विद्वान थे, फिर भी सादा जीवन जीते थे. आचार्य जय नारायण मंडल ने भी संबोधित किया. आचार्या अपर्णा झा ने भाषण एवं कविता के माध्यम से अपने विचारों को रखा. मौके पर आचार्य बलबीर कुमार यादव, अशोक मंडल, रमेश मंडल, प्रदीप मंडल, जागेश्वर मंडल, क्षितिज शशांक, लक्ष्मी देवी, ललिता देवी, गीता देवी, निशा कुमारी, दिलीप मंडल, दिनेश पांडे, जयप्रकाश रवानी सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
