घर में अचानक लगी आग, हजारों रुपये का नुकसान

बामनडीहा गांव में आग लगने की हुई घटना

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 9:49 PM

फोटो- 15 आग बुझाते ग्रामीण फतेहपुर. बामनडीहा गांव में एक घर में अचानक आग लगने से घर समेत सारा सामान जलकर राख हो गया. आग कैसे लगी किसी को कोई पता नहीं है. इस घटना में हजारों की संपत्ति जलने का अनुमान है. बामनडीहा गांव के मस्जिद के पास स्थित मोइनुद्दीन अली उर्फ झंटू अली के घर में बुधवार की दोपहर 2:00 बजे के करीब में अचानक आग लग गयी, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने घर समेत सारा सामान जल चुका था. सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना प्रभारी बिहारी मरांडी दलबल के साथ पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया. आग लगने से घर में रखे नकद, कागजात, बक्सा, कपड़ा, साइकिल, अनाज जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार काफी गरीब है. स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवज देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version