100 से ज्यादा विद्यालयों का किया गया सोशल ऑडिट
नारायणपुर. प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को 100 से अधिक विद्यालय प्रबंधन समितियों (एसएमसी) का सामाजिक अंकेक्षण हुआ.
नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को 100 से अधिक विद्यालय प्रबंधन समितियों (एसएमसी) की सामाजिक अंकेक्षण हुआ. अंकेक्षकों ने पिछले वित्तीय वर्ष एवं चालू वर्ष के आय-व्यय की विस्तृत जांच की. विद्यालयों को प्राप्त राशि, उसके उपयोग, रख-रखाव, शैक्षणिक मद में खर्च धनराशि की समीक्षा की गयी. इस दौरान बीइइओ सरखेल मरांडी, बीपीओ अनामिका हांसदा और लेखापाल दिनेश कुमार मौजूद रहे. एसएमसी प्रतिनिधियों को विद्यालय विकास से जुड़ी सभी वित्तीय गतिविधियों का सही से अभिलेखन करने की सलाह दी. अंकेक्षण के दौरान यह भी जोर दिया गया कि विद्यालय प्रबंधन समितियां समय-समय पर अपनी बैठक करे. निर्णयों का रिकॉर्ड सुरक्षित रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
