रजत जयंती पर दीदियों को किया गया सम्मानित
कुंडहित. झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
कुंडहित. झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. जेएसएलपीएस सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, वंदना खां व विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल ने संयुक्त रूप से किया. बीपीएम राहुल कुमार ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी सखी मंडल की दीदियों को दी, महिलाओं से इसका लाभ लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस के माध्यम से सखी मंडलों को सशक्त बनाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है. आज कई ग्रामीण महिलाएं समूहों से जुड़कर अच्छी आमदनी अर्जित कर रहीं हैं. महिलाओं को स्वरोजगार के लिए निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. उत्कृष्ट कार्य करने वाली सखी मंडल की दीदियों व ग्राम संगठनों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन एफएलटी अल्पना पुरी ने किया. मौके पर जिप प्रतिनिधि गौतम खां आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
