शिल्पी साहा बनीं आंगनबाड़ी सहायिका

नारायणपुर प्रखंड के घांटी शिमला में बुधवार को सहायिका चयन को लेकर आमसभा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 7:03 PM

नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड के घांटी शिमला में बुधवार को सहायिका चयन को लेकर आमसभा हुई. इसमें बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ मुरली यादव, महिला पर्यवेक्षिका नियोति दास, मुखिया मुन्नीलाल सोरेन, भोला मंडल समेत ग्रामीण मौजूद थे. चयन प्रक्रिया विभागीय निर्देशों के अनुसार हुआ. इस दौरान कुल सात अभ्यर्थियों ने सहायिका पद के लिए आवेदन किया, जिसमें खुशबू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, खुशबू कुमारी, शिल्पी साहा, सम्पा मंडल, पिंकी कुमारी और जबा मंडल का आवेदन शामिल है. इसमें मैट्रिक, इंटर व स्नातक के अंकों के प्रतिशत क़े आधार पर शिल्पी साहा को सहायिका पद के लिए चयन किया गया. चयन के बाद बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ ने औपबंधिक चयन पत्र दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है