बिल्लमंगल मठ में संत मंगलानंदपुरी की मनी जयंती

कुंडहित. नगरी गांव में मंगलानंदपुरी गोस्वामी की जयंती मनाई गयी.

By JIYARAM MURMU | December 9, 2025 8:28 PM

कुंडहित. नगरी गांव में मंगलानंदपुरी गोस्वामी की जयंती मनाई गयी. बता दें कि मंगलानंदपुरी गोस्वामी नगरी क्षेत्र के चर्चित संत थे. उनका जन्म बंगाल के वर्धमान जिलांतर्गत बालीजोड़ नामक स्थान में हुआ था. उन्होंने नगरी में बिल्लमंगल मठ की स्थापना की थी. उन्होंने अपने जीवन के कई वर्ष नगरी गांव में बिताए. क्षेत्र के लोगों की उन से काफी आस्था थी. भविष्यदृष्टा होने के कारण लोग उनकी ओर आकर्षित होने लगे. नगरी के गोल गोविंद गोस्वामी उनके पहले शिष्य थे. कालांतर में उन्होंने अपनी जन्मस्थली बालीजोड़ में ही इच्छा मृत्यु को प्राप्त किया. उनके जाने के बाद लंबे समय तक बिल्लमंगल मठ वीरान हो गया. वीरान पड़े बिल्लमंगल मठ को नगरी के रहने वाले सेवानिवृत शिक्षक रितेश उपाध्याय ने चालू किया. वर्तमान समय में मठ में प्रतिदिन पूजा होती है. प्रतिवर्ष 22 अगहन के दिन दिवंगत संत बाबा मंगलानंद पुरी गोस्वामी का जन्म उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर दिन में पूजा पाठ हवन के साथ आसपास के हजारों भक्तजनों को खिचड़ी प्रसाद का सेवन कराया जाता है और रात भर भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान मठ संचालक विश्वनाथ भारती, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरी मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है