सहदेव एकादश ने राजीव एकादश को दो गोल से हराया

नाला. प्रखंड मुख्यालय के समीप फुटबॉल मैदान में दिशोम गुरु क्लब कालीपाथर की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

By JIYARAM MURMU | December 26, 2025 7:28 PM

प्रतिनिधि, नाला. प्रखंड मुख्यालय के समीप फुटबॉल मैदान में दिशोम गुरु क्लब कालीपाथर की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन मैच सहदेव एकादश दुमका बनाम राजीव एकादश जामुड़िया बंगाल के बीच खेला गया. सहदेव एकादश ने बेहतर खेल प्रदर्शन कर राजीव एकादश को दो गोल से पराजित कर दिया. मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि आप बेहतर ढंग से खेल का प्रदर्शन करें. अपने-अपने प्रतिभा दिखाने का यह सशक्त मंच है. कहा, सूबे के ऊर्जावान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. फुटबॉल से लेकर क्रिकेट, तीरंदाजी सहित अन्य खेलों में झारखंड के कई प्रतिभावान खिलाड़ी देश एवं राज्य के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य, उप प्रमुख समर माजि, भवसिंधु लायक, प्रखंड सचिव वासुदेव हांसदा, राधु मंडल, मुखिया साविका सोरेन, जनार्दन भंडारी, गुपीन सोरेन, दिपक साधु, राजू दास, ऋतुराज तिवारी, बनमाली मंडल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है