करमाटांड़ बाजार में सड़क जाम, फंसी एंबुलेंस
विद्यासागर. करमाटांड़ बाजार में सड़क अतिक्रमण होने के कारण वाहन चालकों को बहुत ही परेशानियों से गुजरना पड़ता है.
विद्यासागर. करमाटांड़ बाजार में सड़क अतिक्रमण होने के कारण वाहन चालकों को बहुत ही परेशानियों से गुजरना पड़ता है. सुभाष चौक से लेकर राजकीय कृत गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय एवं सुभाष चौक से पूर्व सांसद सूरज मंडल के घर तक सड़क अतिक्रमण किया गया है. कई घंटे सड़क जाम रहने से वाहन चालकों को दुकानदारों से भी कहासुनी हो जाती है. शुक्रवार को लगभग 4:00 बजे से 5:30 बजे तक सड़क जाम रहा. वाहन चालक से लेकर पैदल चलने वाले राहगीरों सहित एंबुलेंस भी फंसा रही. एंबुलेंस सायरन देती रही, पर आगे बढ़ नहीं पायी, लेकिन प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है. एम्बुलेंस चालक संदीप कुमार ने बताया कि करमाटांड़ बाजार की तरह कहीं जाम देखने को नहीं मिलता है. इस तरह जाम रहने से एंबुलेंस में पेशेंट दम तोड़ देगा. चालक रवि कुमार, नसरुद्दीन शमीम ने बताया कि इस बाजार की सड़क की स्थिति काफी खराब है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
