राजकमल ऑल इंडिया कबड्डी चैंपियनशिप में लेंगे भाग

मिहिजाम. ओम प्रकाश कबड्डी एकेडमी के सचिव व हेड कोच राज कमल कुमार एक बार फिर जिले का मान बढ़ाने जा रहे हैं.

By JIYARAM MURMU | December 12, 2025 9:17 PM

मिहिजाम. ओम प्रकाश कबड्डी एकेडमी के सचिव व हेड कोच राज कमल कुमार एक बार फिर जिले का मान बढ़ाने जा रहे हैं. भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की ओर से चयनित राज कमल 13 से 15 दिसंबर तक कर्नाटक में होने वाली ऑल इंडिया कबड्डी चैंपियनशिप 2025 में दमखम दिखाएंगे. झारखंड कबड्डी संघ के संरक्षक विपिन कुमार सिंह, जामताड़ा जिला संघ के अध्यक्ष मीरा मिश्रा, संरक्षक अरविंद ओझा, सचिव रोहित कुमार और कोषाध्यक्ष मनीष बरनवाल ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. राज कमल ने कहा कि यह अवसर उनके लिए सम्मान व बड़ी जिम्मेदारी है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों रेशंक देवड़ीका, विशाल माने, रोहित राणा और यश दहिया के साथ खेलने का सौभाग्य वे कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे. मिहिजाम कांग्रेस नगर अध्यक्ष सलिल रमन ऊर्फ बंटू आइजैक ने बताया कि मिहिजाम शहर के लिए यह एक गर्व का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है