उप डाकघर को चित्तरंजन एमडीजी में विलय का किया विरोध
मिहिजाम. चितरंजन रेलनगरी के अमलादही बाजार निकट स्थित उप डाकघर को चित्तरंजन एमडीजी में विलय का विरोध किया गया है.
प्रतिनिधि, मिहिजाम. चितरंजन रेलनगरी के अमलादही बाजार निकट स्थित उप डाकघर को चित्तरंजन एमडीजी में विलय करने को लेकर डाक विभाग के फैसले पर सीटू से संबद्ध चिरेका लेबर यूनियन ने कड़ा एतराज जताया है. इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया. यूनियन ने सहायक डाक निदेशक और मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल पश्चिम बंगाल सर्कल को पत्र भेजकर तत्काल अपना निर्णय वापस लेने की मांग की है. कहना है कि अमलादही और आसपास के रेलवे आवास आज भी पूरी तरह आबाद है और यहां हजारों रेलकर्मी अपने परिवारों के साथ रहते हैं. निकट स्थित आमलादही बाजार चित्तरंजन का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है, जहां रोज बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में डाकघर का विलय आप लोगों की परेशानियां कई गुणा बढ़ा देगी. यूनियन के अनुसार यहां बचत खाते एफडी, मनी ट्रांजेक्शन और आधार सेवाओं का व्यापक उपयोग होता है. इस फैसले से बुजुर्गों महिलाओं और मजदूरों को सबसे ज्यादा नुकसान होगा. लेबर यूनियन महासचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि डाक सेवा मुनाफे के लिए नहीं, जनता की सुविधा के लिए है. फैसला वापस नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
