नाला में नेताजी जयंती समारोह की तैयारी जोरों पर

नाला. युवा सैनिक संघ के तत्वावधान में नेताजी जयंती समारोह मनाने की तैयारी जोर-शोर से जारी है.

By JIYARAM MURMU | January 7, 2026 8:52 PM

नाला. युवा सैनिक संघ के तत्वावधान में नेताजी जयंती समारोह मनाने की तैयारी जोर-शोर से जारी है. युवा सैनिक संघ के प्रत्येक सदस्य तन-मन लगाकर अपने-अपने दायित्व का पालन कर रहे हैं. संघ के संरक्षक महेश्वर घोष ने जानकारी दी कि नेताजी के प्रेमी और देश भक्त लोग युवा सैनिक संघ को भरपूर सहायता कर रहे हैं. बताया कि सरस्वती पूजा को ध्यान में रखते हुए नेताजी की जयंती पर हर वर्ष जो रक्तदान शिविर रूनाकुड़ा घाट मां काली मंदिर प्रांगण में 22 जनवरी को लगाया जाता था. इस बार 21 जनवरी को लगाया जायेगा. युवाओं के लिए रन फॉर नेताजी, क्विज, चित्रांकन व नृत्य प्रतियोगिता 23 जनवरी को आयोजित की जाती थी वह इस बार सरस्वती पूजा को ध्यान में रखकर 22 जनवरी को आयोजित की जायेगी. 23 जनवरी को इंटर कॉलेज परिसर में स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है