पुलिस ने 39 टन अवैध कोयला किया जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

नारायणपुर. थाने की पुलिस ने अवैध रूप से कोयला परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

By JIYARAM MURMU | December 4, 2025 6:05 PM

प्रतिनिधि, नारायणपुर. थाने की पुलिस ने अवैध रूप से कोयला परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दो दिसंबर को मोहनपुर गांव में वाहन जांच के दौरान कोयला लदे एक ट्रक जब्त किया था. मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि ट्रक मालिक समेत अन्य सहयोगी फरार बताए जा रहे हैं. इस संबंध में नारायणपुर थाने में कांड संख्या 134/2025, धारा 317(5)/3(5) बीएनएस तथा 4/21 एमएमडीआर एक्ट 1957 एवं 9/13 झारखंड मिनरल्स (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियमावली 2017 के तहत मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता साकेत प्रसाद देव, वर्तमान में नारायणपुर थाने में पदस्थापित हैं, ने बताया कि जांच के दौरान डब्ल्यूबी 59सी-7369 नंबर के ट्रक को रोका गया. ट्रक चालक सफीकुल शेख (21वर्ष), पाकुड़ थाना, साकरा निवासी को किसी भी वैध कागजात के बिना भारी मात्रा में कोयला ढोते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने मौके से करीब 39 टन कोयला एवं संबंधित कागजात भी जब्त किए. पुलिस के अनुसार ट्रक के मालिक और अन्य सहयोगियों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अनुसंधान अधिकारी अमर सिंह तायफ ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से अवैध खनन और परिवहन से संबंधित मामला है, जिसमें कोयले की अवैध बिक्री कर आर्थिक लाभ कमाने का प्रयास किया जा रहा था. नारायणपुर पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रखने की बात कही है. स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है. क्षेत्र में अवैध कोयला परिवहन पर सख्त निगरानी की मांग की है. कुछ दिन पूर्व ही हाइवे पर नकली शराब जब्त हुए थे. अब अवैध कोयल जब्त होने की खबर से लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है