लोगों ने पेंशन व मंईयां सम्मान के लिए दिये आवेदन

मिहिजाम. कुसबेदिया पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार के तहत शिविर लगाया गया.

By JIYARAM MURMU | November 25, 2025 9:17 PM

मिहिजाम. कुसबेदिया पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार के तहत शिविर लगाया गया. सीओ अविश्वर मुर्मू ने विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण किया. मौके पर पेंशन योजना, मंईयां सम्मान, अबुआ आवास, पशुपालन से जुड़ी योजनाएं, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, रोजगार गारंटी, जन्म प्रमाणपत्र सुधार, बिजली संबंधी शिकायतें दीं. वहीं, हरा राशन कार्ड के लिए लोगों ने आवेदन जमा किए. साथ ही ऑन द स्पॉट शिकायतों का निवारण भी किया गया. ग्रामीणों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. लाभार्थियों को कंबल दिया गया. मौके पर मुखिया मनोरंजन मरांडी, सचिव रविंद्रनाथ सिंह सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है