संकुल स्तरीय खेलकूद के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
विद्यासागर. सरस्वती विद्या मंदिर विद्यासागर में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई.
विद्यासागर. सरस्वती विद्या मंदिर विद्यासागर में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें विद्यासागर संकुल के पांच सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला कार्यवाह राजाराम मंडल, सचिव बलराम मंडल, अध्यक्ष चंदन मुखर्जी, प्रधानाचार्य कृष्ण कांत दुबे, सरस्वती विद्या मंदिर विद्यासागर प्रधानाचार्य महेंद्र मंडल, झिलुआ के प्रधानाचार्य जगजीत कुमार महतो ने हनुमान के चित्र पर पुष्प अर्पण कर की. मुख्य अतिथि राजाराम मंडल ने इवेंट में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया. 400 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद एवं भाला फेंक, गोला फेंक में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
