अभिभावक बच्चों को नियमित रूप से भेजें स्कूल
बिंदापाथर. उच्च विद्यालय गेड़िया में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन हुआ.
बिंदापाथर. उच्च विद्यालय गेड़िया में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन हुआ. बैठक में जिला परिषद सदस्य वंदना देवी, समाजसेवी अजय मंडल, ठाकुरमनी सिंह, बलराम गोस्वामी, गौर यादव आदि मौजूद रहे. प्राचार्य जगन्नाथ मंडल ने कहा यह त्रैमासिक बैठक है, जिसमें अभिभावक एवं शिक्षकों के बीच संवाद का आदान-प्रदान होता है. उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजना अनिवार्य है. अनुपस्थिति के कारण सरकारी योजना से कई छात्र-छात्राएं वंचित रह जाते हैं. गेड़िया की छात्र-छात्राओं को उपयुक्त शैक्षिक माहौल में शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ कंप्यूटर, तकनीकी शिक्षा, रोजगार मुखी शिक्षा सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध है. अन्य अतिथियों ने भी बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का आग्रह किया. मौके पर एसएमडीसी अध्यक्ष बृजेश बाउरी, शिक्षक निमाई पंडित, सुनील महतो, ब्रज गोपाल पातर, दुलाल महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
