670 पेंशनधारियों में 330 लाभुकों ने कराया सत्यापन

मिहिजाम. हांसीपहाड़ी स्थित नगर भवन में पिछले चार दिनों से चल रहे पेंशनधारियों का सत्यापन गुरुवार को समापन हो गया.

By JIYARAM MURMU | December 4, 2025 7:56 PM

मिहिजाम. हांसीपहाड़ी स्थित नगर भवन में पिछले चार दिनों से चल रहे पेंशनधारियों का सत्यापन गुरुवार को समापन हो गया. शिविर में कुल 670 लाभुकों में से 330 लाभुकों ने अपना सत्यापन कराया. सत्यापन में लाभुकों के आधार कार्ड, विधवा पेंशनधारी के पति के मृत्यु प्रमाण-पत्र, दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र की जांच की गयी. सत्यापन कार्य वीआरपी वापी मंडल, नसीम अंसारी, वरुण किस्कू के द्वारा किया जा रहा था. वीआरपी ने बताया शेष लाभुकों के लिए विभाग के निर्देश पर एक दिवसीय शिविर लगाने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है