डॉक्टर पर हमले के विरोध में सदर अस्पताल में ओपीडी ठप
जामताड़ा. सीएचसी नारायणपुर में पिछले दिनों डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर जिलेभर के डॉक्टरों में आक्रोश है.
जामताड़ा. सीएचसी नारायणपुर में पिछले दिनों डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर जिलेभर के डॉक्टरों में आक्रोश है. जिले भर के चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा बंद रखी और विरोध दर्ज किया. सदर अस्पताल सहित सभी सीएचसी में ओपीडी सेवा ठप रही. हालांकि सभी जगह इमरजेंसी सेवा बहाल रही, जहां लोगों ने अपना इलाज कराया. वहीं मिहिजाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर और ओपीडी सेवाएं बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व डॉ विशाल देसोंधी ने किया. डॉ विशाल ने कहा कि मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक न तो कोई गिरफ्तारी हुई और न ही कोई कानूनी कार्रवाई. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को राज्य स्तर तक ले जाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
