चौकुंदा में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ नौ फरवरी से
फतेहपुर. चौकुंदा स्थित नया दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार को शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी को लेकर बैठक हुई.
फतेहपुर. प्रखंड के चौकुंदा स्थित नया दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार को शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी को लेकर बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि यह महायज्ञ 9 से 12 फरवरी 2026 तक आयोजित होगा. चार दिवसीय इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र के श्रद्धालुओं की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने और व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न दायित्वों का निर्धारण किया गया. बैठक में मंच की व्यवस्था, आवास, भोजन, सुरक्षा, श्रद्धालुओं के बैठने की सुविधा, जलापूर्ति तथा पूजा सामग्री की उपलब्धता पर चर्चा की गयी. साथ ही प्रचार-प्रसार समिति को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कार्यक्रम की सूचना पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया. बैठक में पीतांबर सिंह, राधेश्याम सिंह, मनोज गोस्वामी, विक्की मोदी, उत्तम गोस्वामी, गुरुपद पंडित, विकास मंडल, घनश्याम मंडल, निवारण मंडल, शैलेंद्र हेंब्रम, नुनुलाल सिंह, उत्तम मंडल, दिलीप मिर्धा, भागीरथ मंडल, नारायण मंडल, महावीर यादव आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
