मनरेगाकर्मियों ने अवकाश लेकर जतायी नाराजगी

नारायणपुर. प्रखंड के सभी मनरेगा कर्मियों ने सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रगट किया.

By JIYARAM MURMU | December 6, 2025 8:40 PM

नारायणपुर. झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के आह्वान पर शनिवार को नारायणपुर प्रखंड के सभी मनरेगा कर्मियों ने सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रगट किया. बताया कि 13 अक्तूबर को ग्रामीण विकास मंत्री के साथ लंबित मांगों पर हुई वार्ता हुई थी. बावजूद अब तक न तो निर्णय लिया गया है. 17 नवंबर को भी प्रस्तावित वार्ता टाल दिए जाने से कर्मियों में असंतोष व्याप्त है. प्रदेश कमेटी की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि मनरेगाकर्मियों की सेवा शर्तें, सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा लाभ और वेतनमान से जुड़े कई मुद्दे महीनों से लंबित हैं. विभागीय स्तर पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है. इसी के मद्देनजर पूरे राज्य में आठ दिसंबर को सामूहिक अवकाश का निर्णय लिया गया है. सामूहिक अवकाश में नारायणपुर के बीपीओ, एइ, जेइ, अकाउंटेंट, ओबीपी सहित सभी जीआरएस शामिल रहे. नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में कर्मियों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दर्ज किया और बीडीओ को ज्ञापन दिया. सूचित किया कि जब तक राज्य स्तरीय वार्ता में ठोस निर्णय नहीं होता, संघ आंदोलन जारी रखेगा. उन्होंने सरकार से शीघ्र हस्तक्षेप कर मांगों के समाधान की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है