महुला की टीम ने जीता फ्री हैंड क्रिकेट मैच

कुंडहित. प्रखंड के गड़जोड़ी में फ्री हैंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने किया.

By JIYARAM MURMU | December 4, 2025 8:42 PM

कुंडहित. प्रखंड के गड़जोड़ी में फ्री हैंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. टूर्नामेंट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर टूर्नामेंट शुरू कराया. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. प्रारंभिक मैच लोहारपाड़ा बनाम महुला के बीच खेला गया. इसमें महुला की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि क्रिकेट खेल भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है. हमारे देश के कई खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़, इरफान पठान, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभम गिल आदि ने खेल के माध्यम से अपना जीवन को बेहतर बनाया है. देश का नाम रोशन किया है. इसलिए आप लोग भी अनुशासित ढंग से बेहतर खेल का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करें. मौके पर विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल, हरिसाधन मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है