पशुधन स्वास्थ्य शिविर में पशुपालकों का दिखा उत्साह
पबिया पंचायत में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व प्रखंड टीवीओ डॉ. सुशील टुडू ने किया। शिविर में सैकड़ों पशुपालक अपने गाय, भैंस और बकरे लेकर आए। शिविर का उद्देश्य मवेशियों की स्वास्थ्य जांच, नि:शुल्क दवाएं और उचित परामर्श प्रदान करना था। डॉ. टुडू ने खुरपका-मुंहपका, गलघोंटू, पेट के कीड़े जैसी बीमारियों के खतरे पर ध्यान दिलाते हुए नियमित टीकाकरण और साफ-सफाई की जरूरत बताई। पशुपालकों को पोषण और देखभाल का महत्व समझाया गया। ग्रामीणों ने इस पहल की प्रशंसा की और ऐसे शिविरों को नियमित आयोजित करने की मांग की ताकि उनके पशुधन सुरक्षित रहें और आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।
प्रतिनिधि, नारायणपुर. पबिया पंचायत में सोमवार को पशु चिकित्सा विभाग की ओर से एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. प्रखंड के टीवीओ डॉ. सुशील टुडू के नेतृत्व में हुए इस शिविर में सैकड़ों पशुपालक अपने गाय, भैंस और बकरी लेकर पहुंचे. शिविर का उद्देश्य मवेशियों की स्वास्थ्य जांच, उचित परामर्श और नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराना था. डॉ. टुडू ने बताया कि वर्तमान समय में खुरपका-मुंहपका, गलघोंटू, पेट के कीड़े और आंतरिक संक्रमण जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ा है. उन्होंने नियमित टीकाकरण, समय पर दवा और साफ-सफाई पर जोर दिया. पशुपालकों को पोषण और देखभाल के महत्व की जानकारी दी गई. ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से उन्हें काफी लाभ मिलता है क्योंकि दूर स्थित अस्पतालों तक बार-बार जाना संभव नहीं होता. उन्होंने सरकार और विभाग से समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित करने की मांग की ताकि पशुधन सुरक्षित रहे और आर्थिक नुकसान से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
