घाटशिला उपचुनाव में जीत पर झामुमो, कांग्रेस ने मनाया जश्न

मिहिजाम. घाटशिला उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी की शानदार जीत के बाद झामुमो व कांग्रेस सर्मथकों में उत्साह का माहौल हे.

By JIYARAM MURMU | November 14, 2025 9:07 PM

मिहिजाम. घाटशिला उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी की शानदार जीत के बाद झामुमो व कांग्रेस सर्मथकों में उत्साह का माहौल हे. झामुमो नगर अध्यक्ष सलील रमण के नेतृत्व में समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में आतिशबाजी की. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. मौके पर झामुमो उपाध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद साव, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण दास ने कहा कि यह जीत जनता के उम्मीदों और जनहित के मुद्दे पर आधारित है. घाटशिला का उपचुनाव आने वाले समय में राजनीति की दिशा तय करेगी. मौके पर महेंद्र टुडू आदि थे. भाजपाइयों ने बिहार में एनडीए की जीत पर मनाया जश्न मिहिजाम. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. नगर के स्टेशन चौक पर नगर अध्यक्ष लोकेश महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विजय उल्लास मनाया. भाजपा कार्यालय से कार्यकर्ता जुलूस के शक्ल में स्टेशन चौक पहुंचे और जमकर आतिशबाजी की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश राय ने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास की जीत है. जनता ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार पर अपना विश्वास जताया है. मौके पर कमल गुप्ता, बालमुकूंद रविदास, मनीष दुबे, शुभम साव, अजित पासवान, गणेश पासवान आदि भाजपा कार्यकर्ता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है