बिंदापाथर में ठंड और शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ग्रामीण इलाकों में अलाव की भी व्यवस्था नहीं

Jamtara Weather: जामताड़ा जिले के बिंदापाथर में ठंड और शीतलहर की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ग्रामीण इलाकों में अब तक प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसलिए गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए लोग दुकानों में पहुंचने लगे हैं. इस बार दिसंबर से ही इलाके में गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ी हुई है. दुकानदारों को उम्मीद है कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

By Mithilesh Jha | December 17, 2025 6:40 AM

Jamtara Weather: झारखंड के जामताड़ा जिले के बिंदापाथर में ठंड और शीतलहर से लोग परेशान हैं. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक पखवाड़े से तापमान में गिरावट जारी है. फलस्वरूप ठंड बढ़ रही है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर अब तक ठंड से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. शहरी क्षेत्र में तो अलाव की व्यवस्था प्रशासन ने की है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं हुई है.

शीतलहर और कनकनी की वजह से घरों में दुबके हैं लोग

शीतलहर और कनकनी भरी ठंड की वजह से लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. ठंड के कारण मजदूर तबके को काफी परेशानी हो रही है. दिन के 11 बजे के बाद बाजारों में कपड़ों की दुकानों में गर्म कपड़े की खरीदारी करने के लिए लोग आने लगते हैं. आमतौर पर गर्म कपड़ों की खरीदारी लोग दिसंबर महीने के अंतिम 2 सप्ताह में करते रहे हैं.

दिसंबर के पहले सप्ताह से ही लोग खरीदने लगे गर्म कपड़े

इस वर्ष दिसंबर के प्रथम सप्ताह से ही लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ने लगी. लोगों की परेशानी तब बढ़ गयी, जब होलसेलर के पास भी दिसंबर की शुरुआत में गर्म कपड़ों का स्टॉक नहीं मिल रहा था. दुकानदारों का कहना है कि कोलकाता से हर सप्ताह गर्म कपड़े मंगाये जा रहे हैं, लेकिन इस बार डिमांड अधिक होने की वजह से स्टॉक कम पड़ जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Jamtara Weather: दुकानदारों को सोहराय में गर्म कपड़ों की बिक्री की उम्मीद

दूसरी तरफ, रिटेल मंडी में सर्दी के मौसम में पहने जाने वाले कपड़ों की अच्छी-खासी बिक्री हो रही है. स्थानीय कपड़ा दुकानदार कहते हैं कि पिछले एक महीने से गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी है. अभी आदिवासियों का मुख्य त्योहार सोहराय आने वाला है. उम्मीद है कि जनवरी के महीने में भी गर्म कपड़ों की बिक्री जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें

झारखंड को शीतलहर से राहत, कांके का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री

रांची का अधिकतम तापमान घटा, न्यूनतम पारा चढ़ा, जानें, आज कैसा है झारखंड का मौसम

Jharkhand Weather: झारखंड के 9 जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा

उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने बढ़ायी ठंड, कांके का तापमान 3.2 डिग्री, आज ही जान लें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम