चेकनाका पर सख्ती से करें वाहनों की जांच : डीसी

चुनाव के मद्देनजर डीसी-एसपी ने चेकनाका का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar Print | April 4, 2024 11:52 PM

फतेहपुर.डीसी कुमुद सहाय एवं एसपी अनिमेष नैथानी ने शुक्रवार को फतेहपुर प्रखंड के अगैया अंतर चेकनाका का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को सभी दोपहिया, चारपहिया एवं बड़े वाहनों की सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया. कहा कि अगर कोई आपत्तिजनक सामग्री, अवैध शराब, मादक पदार्थ व नकद राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब एफएसटी को सूचना दें. उन्होंने वाहन जांच पंजी की जांच कर वाहन जांच पंजी का सही से संधारण करने एवं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार कर्तव्य निर्वहन का निर्देश दिया. मौके पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version