बच्चों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की मिली जानकारी

नाला. डीसी रवि आनंद के निर्देशानुसार, नाला प्रखंड के चयनित उच्च विद्यालयों में साइबर फ्रॉड से बचाव और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By MANOJ KUMAR | August 12, 2025 11:39 PM

नाला. डीसी रवि आनंद के निर्देशानुसार, नाला प्रखंड के चयनित उच्च विद्यालयों में साइबर फ्रॉड से बचाव और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. पीएम श्री केजीबीवी नाला, हाई स्कूल गेड़िया, हाइस्कूल मोहनपुर, हाइस्कूल कालीपहाड़ी, प्लस 2 हाइस्कूल नाला, हाई स्कूल देबजोर, हाई स्कूल अफजलपुर, हाई स्कूल कृष्णपुर, हाई स्कूल पंजुनिया, और हाई स्कूल सुंदरपुर के साइबर सुरक्षा क्लब के पदाधिकारियों ने “प्रोग्राम ऑन सेफर इंटरनेट यूज एंड साइबर अवेयरनेस ” के तहत छात्रों को इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी एजुकेशन एंड अवेयरनेस पर जागरूक किया. डीइओ चाल्र्स हेम्ब्रम और अन्य अधिकारियों ने डिजिटल युग में इंटरनेट और तकनीकी उपकरणों के बढ़ते उपयोग, बैंकिंग, शिक्षा, संचार, सोशल मीडिया और खरीदारी जैसे क्षेत्रों में डिजिटल माध्यम के लाभों और साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने साइबर अपराध, सजा के प्रावधानों और बचाव के उपायों पर जानकारी दी, साथ ही छात्रों को अपने अभिभावकों, दोस्तों और रिश्तेदारों को भी साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है