एसआइआर पर स्वास्थ्य मंत्री के बयान की निंदा

नाला. जदयू जिलाध्यक्ष सुनील राय ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के एसआइआर को लेकर दिये बयान की निंदा की है.

By JIYARAM MURMU | November 25, 2025 8:34 PM

नाला. जदयू जिलाध्यक्ष सुनील राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के एसआइआर को लेकर दिये बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कहा है कि चुनाव आयोग मतदाताओं की सुविधा के लिए यह मुहिम चला रहा है. इंडिया गठबंधन इसका विरोध कर रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि बीएलओ को डराया जा रहा है. लोगों को दिग्भ्रमित कर रहा है. जदयू एसआइआर का पूरा समर्थन करता, ताकि फर्जी मतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है