राज्य सरकार विकास नहीं, पैसा कमाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है : बाबूलाल मरांडी
कुंडहित. प्रखंड के बाबूपुर गांव में आयोजित आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान सह जन चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
कुंडहित में भाजपाइयों ने जन चौपाल में स्वदेशी अपनाने का लिया संकल्प प्रतिनिधि, कुंडहित. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को कुंडहित प्रखंड के बाबूपुर गांव में आयोजित आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान सह जन चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने केंद्र की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रसार, स्वदेशी अभियान और संगठन सुदृढ़ीकरण पर बल दिया. मरांडी ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना देश की अर्थव्यवस्था, स्थानीय रोजगार और आत्मसम्मान को मजबूत करने का सर्वोत्तम माध्यम है. ग्रामीण यदि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग बढ़ाएंगे तो गांव की अर्थव्यवस्था तो सुदृढ़ होगी ही, देश भी आत्मनिर्भर बनेगा. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में उद्योग तभी लग सकते हैं. जब राज्य सरकार निवेशकों को सुरक्षित और पारदर्शी वातावरण दे, लेकिन वर्तमान राज्य सरकार विकास नहीं, बल्कि पैसा कमाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है. सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे के आम जनता का काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण रोजगार, उद्योग और विकास पूरी तरह ठप पड़े हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है, जबकि झारखंड की सरकार अपनी नीतियों से राज्य को पीछे ढकेल रही है. मरांडी ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और भाजपा की नीतियों को हर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया. राज्य सरकार के वादों पर साधा निशाना बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार ने 2 लाख नौकरी देने का वादा किया था, परंतु अब तक केवल लगभग 8792 नौकरियां दी गईं. हर वर्ष 5-6 हजार कर्मचारी सेवानिवृत्त होते हैं, इस हिसाब से 6 साल में लगभग 36,000 पद रिक्त हुए, लेकिन नौकरियां नहीं दी गई. बुजुर्ग, जिनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है, उन्हें 1000 मिल रहे हैं, जबकि जिनके पास आय के साधन हैं, उन्हें 2500 दिए जा रहे हैं. हेमंत सरकार ने 450 में गैस देने का वादा किया था, लेकिन वह पूरा नहीं हुआ. किसानों को 3200 देने का वादा भी अधूरा है. 5 किलो की जगह 7 किलो राशन देने की घोषणा भी की थी, अब तक जमीन पर दिखाई नहीं देती. उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र में सारी समस्याओं को उठायेंगे. वहीं, जन चौपाल को पूर्व सांसद सुनील सोरेन एवं भाजपा नेता माधव चंद्र महतो ने भी संबोधित किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन, जिला मीडिया प्रभारी आभा आर्या, कुंडहित मंडल अध्यक्ष वरुण मंडल, बागडेहरी मंडल अध्यक्ष बनमाली मंडल, मनोज गोस्वामी, अभय सिंह, विष्णु मंडल, राम सिंह, ठाकुर मुनी सिंह, किशन मुर्मू, ओम प्रकाश यादव, गया प्रसाद मंडल, सूरज झा, पूर्णा मंडल, मितु मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
