पसमांदा समाज के हक की लड़ाई को मिलेगा आधार, संताल से दो चेहरे प्रदेश टीम में शामिल

जामताड़ा. ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के झारखंड प्रदेश कार्यालय में संगठन विस्तार को लेकर बैठक हुई.

By JIYARAM MURMU | November 27, 2025 8:51 PM

प्रतिनिधि, जामताड़ा. ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के झारखंड प्रदेश कार्यालय में संगठन विस्तार को लेकर बैठक हुई. बैठक में पसमांदा समाज के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान पर विस्तृत चर्चा हुई. संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का निर्णय लिया गया. प्रदेश अध्यक्ष अबू सईद अंसारी, प्रदेश मुख्य सलाहकार जब्बार हुसैन अंसारी एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा परवीन की उपस्थिति में जामताड़ा के मौलाना अब्दुल रकीब अंसारी को प्रदेश उपाध्यक्ष सह संताल परगना प्रमंडल प्रभारी मनोनित किया गया. वहीं सद्दाम हुसैन को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी. बैठक में निर्णय लिया कि संगठन प्रत्येक जिला व प्रखंड स्तर पर कमेटियों का गठन करेगा, ताकि पसमांदा समाज की समस्याओं को सीधे संगठन तक पहुंचाया जा सके. शिक्षा, रोजगार, राजनीतिक भागीदारी और सामाजिक न्याय को प्राथमिक एजेंडा बनाकर कार्य करने पर सहमति बनी. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अबू सईद अंसारी ने कहा कि पसमांदा समाज को हक दिलाने के लिए संगठन को हर जिले तक पहुंचाया जायेगा. हम शिक्षा और रोजगार को आंदोलन का मुख्य आधार बनायेंगे. मौके पर प्रदेश के मुख्य सलाहकार जब्बार हुसैन अंसारी ने कहा यह सिर्फ नियुक्ति ही नहीं, नयी जिम्मेदारी की शुरुआत है. वहीं महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा परवीन ने कहा कि महिलाओं के बिना कोई बदलाव संभव नहीं. लड़कियों की पढ़ाई और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हमारी प्राथमिकता है. हर जिले में महिला इकाई को मजबूत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है