फतेहपुर प्रखंड को वितरण के लिए मिले 120 कंबल

फतेहपुर. बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला नजारत शाखा से फतेहपुर प्रखंड को मात्र 120 कंबल उपलब्ध कराए गए हैं.

By JIYARAM MURMU | December 1, 2025 9:53 PM

फतेहपुर. बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला नजारत शाखा से फतेहपुर प्रखंड को मात्र 120 कंबल उपलब्ध कराए गए हैं. ये कंबल बूढ़े-बुजुर्गों, विधवाओं व कमजोर लोगों के बीच वितरण के लिए भेजे गए हैं. प्रशासन ने बताया कि इन कंबलों को कुल 15 पंचायतों में पंचायत सचिव और मुखिया के माध्यम से लाभुकों तक पहुंचाया जायेगा, ताकि किसी जरूरतमंदों को ठंड से परेशान ना होना पड़े. वहीं सामाजिक सुरक्षा विभाग से मिलने वाले नियमित कंबलों का वितरण इस वर्ष टेंडर प्रक्रिया में विलंब होने के कारण अभी शुरू नहीं हो सका है. इससे कई लाभुकों को ठंड के मौसम में इंतजार करना पड़ रहा है. पिछले वर्ष फतेहपुर प्रखंड को कुल 4,000 कंबल प्राप्त हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है