नियमित टीकाकरण और स्वास्थ्य सेवाओं पर दिया गया जोर
नारायणपुर. सीएचसी में मंगलवार को स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर बैठक हुई.
नारायणपुर. सीएचसी में मंगलवार को स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिले के डब्ल्यूएचओ मॉनिटर शशिभूषण, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह, डॉ अर्नव चक्रवर्ती, जलान धनबाद के डॉ. सपन रजक, बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह, प्रजीत कुमार मौजूद रहे. अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित प्रमुख कार्यक्रमों की समीक्षा की. सीएचओ और एएनएम से विभिन्न गांवों में नियमित टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली गयी. कहा कि जिन बच्चों का टीकाकरण अधूरा रह गया है, उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण टीकाकरण के दायरे में लाये जाएं. उन्होंने टीम को लक्षित क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने और प्रत्येक बच्चे तक टीकाकरण सेवाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं डॉ सपन रजक ने बेसिक लाइफ सपोर्ट और सीपीआर की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को आपात स्थितियों में मरीजों की जान बचाने के लिए आवश्यक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया. संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, परिवार नियोजन कार्यक्रमों के प्रभावी संचालन पर जोर दिया गया. मौके पर नंदिनी कुमारी, बेबी पुष्पा, सुषमा टुडू, नीलम कुमारी, बसंती मुर्मू, नगमा निगार, सम्मा प्रवीण, शकुंतला शर्मा आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
