जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में करें बीज का वितरण : बीडीओ

नारायणपुर. प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता की अध्यक्षता में कृषि से संबंधित बैठक हुई.

By JIYARAM MURMU | November 13, 2025 6:43 PM

प्रतिनिधि, नारायणपुर. प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता की अध्यक्षता में कृषि से संबंधित बैठक हुई. इस अवसर पर बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत किसानों के बीच बीज वितरण की तैयारी और प्रक्रिया पर चर्चा की गयी. बीएओ परेशचंद्र दास ने बताया कि इस योजनांतर्गत प्रखंड को कुल 1000 किलोग्राम मसूर, 2100 किलोग्राम मक्का, 8520 किलोग्राम गेहूं और 820 किलोग्राम सरसों का बीज उपलब्ध कराया गया है. इन बीजों का वितरण क्लस्टर वाइज चयनित किसानों के बीच किया जाना है. उन्होंने कहा कि किसानों के चयन की जिम्मेदारी स्थानीय कृषक मित्रों और जनसेवकों को दी गयी है, जो योग्य लाभुकों की सूची तैयार करेंगे. प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता ने बीज वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वितरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केवल पात्र और सक्रिय किसानों को ही योजना का लाभ मिलना चाहिए. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी कृषि विभाग से बेहतर समन्वय बनाकर किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराने की मांग की. कहा कि कई बार बीज वितरण में देरी होने से किसानों को फसल बुआई में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसलिए इस बार समय पर वितरण सुनिश्चित की जाय. मौके पर मुखिया मुन्नी मरांडी, पंचायत समिति सदस्य पवन पोद्दार, महफूज अंसारी, अजय दास, राजेंद्र प्रसाद सिंह, जयदेव मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है