विकास मेरा संकल्प है, राजनीति नहीं : मंत्री
नारायणपुर. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सबनपुर पंचायत स्थित मंझलाडीह-आहरडीह के बीच जोरिया पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास किया.
प्रतिनिधि, नारायणपुर. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार को सबनपुर पंचायत स्थित मंझलाडीह-आहरडीह के बीच जोरिया पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास किया. कहा, यह पुल पूरे क्षेत्र के लिए विकास की नयी इबारत लिखने वाला साबित होगा. पुल निर्माण से न सिर्फ कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि रोजगार, शिक्षा, कृषि एवं दैनिक जीवन के सभी गतिविधियों में रफ्तार आयेगी. विकास मेरा संकल्प है, राजनीति नहीं. मंत्री ने कहा, चुनाव के समय मेरी गाड़ी इसी जोरिया पर फंस गयी थी. मैंने तभी संकल्प लिया था कि जीतने के बाद इस पुल का निर्माण अवश्य कराऊंगा, नहीं तो गांव दोबारा नहीं आऊंगा. आज वह वादा पूरा कर रहा हूं. पुल बनने से छात्रों को आवाजाही में बड़ी सुविधा होगी. किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी. व्यापार व रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे. मौके पर मुखिया मुनीलाल सोरेन, पूर्व जिप सदस्य उमा चरण साव, समाजसेवी आशुतोष महतो, लूटलाल गोप, बीरबल अंसारी, काजल तुरी, जब्बार मियां समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
