जिले के डीलर खाद्य आपूर्ति मंत्री के आवास पर डालेंगे डेरा
जामताड़ा. जामताड़ा फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा की बैठक नारायणपुर में जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया के नेतृत्व में हुई.
प्रतिनिधि, जामताड़ा. जामताड़ा फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा की बैठक नारायणपुर में जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया के नेतृत्व में हुई. इस अवसर पर बकाया कमीशन एवं दाल के आवंटन में त्रुटि पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि नारायणपुर सहित सभी प्रखंडों में 10 माह बकाया कमीशन एवं चना दाल, ग्रीन चावल, नमक का कमीशन नहीं मिला है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी शीतकालीन सत्र (विधानसभा) पांच से 11 दिसंबर के बीच रांची में प्रत्येक प्रखंडों से पांच डीलर प्रतिनिधि मंत्री खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी के आवास में मांग पत्र सौंपेंगे. कहा, जब तक बकाया कमीशन का भुगतान नहीं होगा, तब तक मंत्री के आवास पर डेरा डाला जायेगा, क्योंकि कमीशन के बिना डीलरों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. वहीं, नारायणपुर प्रखंड में एसोसिएशन का चुनाव जब तक नहीं कराया जायेगा, तब तक संगठन ने निर्णय लिया कि तेजाउल अंसारी को प्रखंड संयोजक नियुक्त किया जाता है. बैठक में जिला कमेटी द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है. मौके पर देव कुमार साव, पांडव यादव, तेजाब अंसारी, सिराज अंसारी, अब्दुल रहीम अंसारी, करणी पोद्दार, कार्तिक दत्ता, ललित पंडित, सुधीर पंडित, अब्दुल रहमान, पंचम देवी, पूर्णिमा देवी, अनंत लाल मरांडी, राजन मंडल, सुभाष यादव आदि डीलर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
