कमरे में सीलिंग रॉड से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

करमाटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में जटिल दास (50) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने घर में सीलिंग रॉड पर गमछा बांधकर अपनी जान दी। बुधवार दोपहर जब उनका कमरे का दरवाज़ा लंबे समय तक बंद रहा, तो परिवार ने खिड़की तोड़कर देखा, तो जटिल दास लटके हुए मिले। इस घटना से परिवार और पूरे गांव में मातम छा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, शव पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया। आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं। मृतक ने पांच बेटों-बेटियों को पीछे छोड़ा है और परिवार सदमे में है। पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।

By JIYARAM MURMU | November 19, 2025 7:17 PM

करमाटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव की है घटना प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के संबंध में बताया गया कि जटिल दास (50) ने अपने ही घर में सीलिंग रॉड पर गमछा बांधकर आत्महत्या कर ली. मृतक जटिल दास एक साधारण जीवन बिताते थे. बुधवार दोपहर को जब उनका कमरे का दरवाज़ा देर तक बंद रहा, तो परिवार के लोगों को संदेह हुआ. उन्होंने खिड़की तोड़ी, जहां जटिल दास को गमछे के सहारे लटके हुए पाया. यह दृश्य देखते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम का माहौल फैल गया. घटना की सूचना मिलते ही करमाटांड़ थाना के एसआई कमलेश चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच-पड़ताल की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. मृतक जटिल दास अपने पीछे पांच बेटे-बेटियों का परिवार छोड़ गए हैं. घटना के बाद परिवार के सभी सदस्य रो-रो कर बेहाल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है