डीएओ ने रबी कर्मशाला में किसानों के बीच बीज का किया वितरण
विद्यासागर. करमाटांड़ अंचल सभागार में कृषि ,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से रबी कर्मशाला का आयोजन हुआ.
विद्यासागर. करमाटांड़ अंचल सभागार में कृषि ,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से रबी कर्मशाला का आयोजन हुआ. जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने कहा कि यह कर्मशाला राज्य, जिला फिर प्रखंड स्तर से आयोजन किया जा रहा है. करमाटांड़ प्रखंड कृषि के क्षेत्र में 6 ब्लॉक में प्रथम स्थान पर है. 6 ब्लॉक के सभी किसान मित्र के सहयोग से हम सभी को बीज वितरण किया जाना था, जिसमें 99 प्रतिशत बीज वितरण किया जा चुका है. जिन किसानों को बीज वितरण किया गया है अब उन्हें 3 सालों तक बीज नहीं देना है. उसके बाद कलेक्टर वाइस सिस्टम बनाकर लाभुकों को बीज का वितरण करना होगा. बीज की गुणवत्ता देखकर सरसों और मकई के बीज का वितरण किया गया. डुमरिया, कदरूडीह, बरमुंडी, क्लस्टर सिस्टम में चुना गया, जिन्हें बीज वितरण भी कर दिया गया. इस बार केसीसी फॉर्म 600 पीस भरना है, जिसमें हमारा प्रखंड आज तक 400 फॉर्म भरकर जमा कर चुके हैं. कृषि के लिए मिट्टी की जांच करना अनिवार्य है. कहा मिट्टी जांच करने के लिए आकर मिट्टी की खुदाई 6 इंच उसी के अंदर से मिट्टी को लेना है. प्लॉट से मिट्टी काटकर मिट्टी को लेना है और सभी का मिश्रण करना है. तत्पश्चात प्रखंड स्तर में जमा करना है. मौके पर मिलन साधु, छोटेलाल मंडल, सुधीर मंडल, शंभू कुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, उचित कुमार तिवारी, हातिम अंसारी, धीरेंद्र चंद्र दत्ता, बाबूचंद मंडल, हासिम राजा, रंजीत कुमार कर्मकार, विधान चंद्र दत्ता, सुनील कुमार रजक, अरविंद कुमार मंडल, मनोज दास, रेशमी देवी, बलदेव मंडल, बहारुद्दीन अंसारी, प्रशांत कुमार मंडल सहित दर्जनों किसान मित्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
