भाकपा माले ने पुण्यतिथि पर शहीद सुखदेव को किया याद
कुंडहित. भाकपा माले ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में संताल परगना के पूर्व प्रभारी सह राज्य कमेटी सदस्य शहीद सुखदेव प्रसाद की सातवीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाया.
कुंडहित. भाकपा माले ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में संताल परगना के पूर्व प्रभारी सह राज्य कमेटी सदस्य शहीद सुखदेव प्रसाद की सातवीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड सचिव सह झामस राज्य कमेटी सदस्य सोमलाल मिर्धा ने की. झंडोत्तोलन पार्टी जिला कमेटी सदस्य सह किसान महासभा जिला सचिव दक्षिणेश्वर घोष ने किया. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक मिनट का मौन रखकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. जिला सचिव सुनील राणा ने कहा कि शहीद सुखदेव प्रसाद का सपना व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा. उन्होंने जल, जंगल, जमीन, शिक्षा और रोजगार की लूट के खिलाफ संघर्ष को और तेज करने का आह्वान किया. वहीं सोमलाल मिर्धा ने तीन जनवरी को अमेरिका की ओर से वेनेजुएला पर किए गए हमले की निंदा की. वेनेजुएला के राष्ट्रपति व उनकी पत्नी की अविलंब रिहाई की मांग की. उन्होंने बताया कि झारखंड के वीर शहीद महेंद्र सिंह का शहादत दिवस कुंडहित में मनाया जायेगा. कार्यक्रम में उपस्थित साथियों ने शहीद सुखदेव प्रसाद की वैचारिक विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. मौके पर श्यामलाल हेंब्रम, नीलमनी हांसदा, हरिदास मरांडी, बुधन सोरेन, सूरज मुर्मू, आशा मिर्धा, फुलकमारी मिर्धा, ममता राणा आदि कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
