भाकपा माले ने मनाया उलगुलान संकल्प दिवस

कुंडहित. झारखंड की 25वीं वर्षगांठ पर भाकपा माले व आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने उलगुलान संकल्प दिवस मनाया.

By JIYARAM MURMU | November 15, 2025 8:58 PM

कुंडहित. शहीद बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती व झारखंड की 25वीं वर्षगांठ पर भाकपा माले व आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने उलगुलान संकल्प दिवस मनाया. शनिवार को ग्राम सरसबाद में बिरसा मुंडा को याद किया गया. कार्यकर्ताओं ने पेसा नियमावली, रैयती कानून, स्थानीय नीति, रोजगार, 5वीं और 6वीं अनुसूची लागू करने, सोनम वांगचुक की रिहाई पर चर्चा की. 27 नवंबर सरसबाद गांव में बाबूधन किस्कू की प्रतिमा स्थापना व संकल्प दिवस को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर सुनील राणा, मनेसर सोरेन, सोमलाल मिर्धा, आशा मिर्धा, ममता राणा, सूरज मुर्मू, सरवेसर टुडू, हरिदास मरांडी, पवन टुडू, अतिजल बासकी, दास किस्कू, राधे वाद्यकर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है