बीडीओ ने बीएलओ के साथ की एसआइआर की समीक्षा

झारखंड में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है.

By JIYARAM MURMU | December 4, 2025 8:33 PM

कुंडहित. झारखंड में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है. एसआइआर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को कुंडहित में बीएलओ व पर्यवेक्षकों की बैठक हुई. प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में बीडीओ जमाले राजा ने चल रही तैयारी की समीक्षा की. बताया कि 2003 के मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं का पैरेंटल मैपिंग करें. कहा कि अगर गलत मैपिंग हो गया है तो उसे अन मैप करते हुए सही मैपिंग करना है. ऐसे मतदाता जो कहीं स्थानांतरित हो गए हैं या जिनका दो या अधिक सूची में नाम है अथवा जिनकी मृत्यु हो गई हो उसका मैपिंग नहीं करना है. ऐसे मतदाताओं का अलग सूची बनाकर कार्यालय में जमा करना है. कहा कि वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से सही सूची का मिलान करें. बूथ लेवल अधिकारियों ने बताया कि ऐप में दूसरे राज्य से आए बहुओं का नाम मैपिंग करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है. इसका ऑप्शन जोड़ा जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है