बीडीओ ने शिविर में प्रमाण-पत्रों का किया वितरण

फतेहपुर. फतेहपुर व जामजोरी पंचायत भवन में बुधवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत विशेष शिविर लगाया गया.

By JIYARAM MURMU | November 26, 2025 8:50 PM

फतेहपुर. फतेहपुर व जामजोरी पंचायत भवन में बुधवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत विशेष शिविर लगाया गया. दोनों ही पंचायतों में बड़ी संख्या में लाभुक शिविर में पहुंचे. विभिन्न विभागों के स्टॉलों पर आवेदन जमा किए. बीडीओ प्रेम कुमार दास ने सभी स्टॉल का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर लाभुकों के बीच जॉब कार्ड, स्वेटर, जन्म प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया. शिविर में मनरेगा, विधिक सेवा, पेंशन, पशुपालन, जाति-निवासी-आय प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य, बाल विकास, शिक्षा विभाग के स्टॉल लगाए गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है