किसानों को केसीसी उपलब्ध कराने में बैंक लाये तेजी : एलडीएम
फतेहपुर. अगैयासरमुंडी पंचायत सचिवालय में बुधवार को प्रखंडस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता लीड बैंक मैनेजर बालादित्य कुमार ने की.
– प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की हुई बैठक फोटो – 05 बैठक करते बैंकर्स समिति के सदस्य प्रतिनिधि, फतेहपुर. अगैयासरमुंडी पंचायत सचिवालय में बुधवार को प्रखंडस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता लीड बैंक मैनेजर बालादित्य कुमार ने की. बैठक में विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक व प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार की ओर से संचालित बैंकिंग योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना व आगामी लक्ष्यों को लेकर दिशा-निर्देश देना था. एलडीएम ने सबसे पहले सीडी रेशियो, वार्षिक ऋण योजना में उपलब्धि, केसीसी परफॉर्मेंस, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मासिक वृद्धि, एडवांस एवं डिपॉजिट की स्थिति से संबंधित प्रगति रिपोर्टों की समीक्षा की. एलडीएम ने बैंकों के शाखा प्रबंधकों से अपील की कि वे किसानों को केसीसी उपलब्ध कराने में तेजी लाएं, लंबित आवेदनों का शीघ्र निबटान करें. बैठक में मुद्रा योजना के किशोर एवं तरुण प्लस श्रेणी के तहत दिए जा रहे ऋणों की प्रगति को अहम बताया गया. सर्टिफिकेट केस पेंडिंग व सेटलमेंट पर चर्चा करते हुए एलडीएम ने बैंक प्रबंधकों को मामलों के निष्पादन में प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. कहा कि लंबित मामलों के शीघ्र समाधान से बैंकिंग सेवाओं में पारदर्शिता और विश्वास बढ़ेगा. मौके पर फतेहपुर ग्रामीण बैंक के प्रबंधक संतोष कुमार दे, सप्तर्षि मंडल, भीम भंडारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
