सीएम सारथी योजना का लाभ लेने के लिए किया जागरूक
कुंडहित. प्रखंड सभागार में शनिवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत कौशल जागरुकता सह पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, कुंडहित. प्रखंड सभागार में शनिवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत कौशल जागरुकता सह पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एसजीआरएस अकादमी के जोनल हेड रवि कुमार राम मौजूद रहे. कैंप में मुखिया, जलसहिया, पंचायत स्वयंसेवक, वार्ड सदस्य, सेविका-सहायिकाओं ने भाग लिया. जोनल हेड रवि कुमार राम ने मुख्यमंत्री सारथी योजना की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि योजना का उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार से जोड़ना है. कहा कि राज्य में संचालित प्रशिक्षण केंद्रों, विशेषकर दुमका स्थित मेगा स्किल सेंटर में उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध है. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को निशुल्क आवास, अध्ययन सामग्री सहित ठंड को देखते हुए दो सेट सलवार सूट भी उपलब्ध कराए जाते हैं. योजना अंतर्गत 18 से 35 वर्ष के युवक-युवतियां विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कोर्स में नामांकन करा सकते हैं. प्रमुख प्रशिक्षण कोर्सों में स्विंग मशीन ऑपरेटर, ब्यूटीशियन, फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर प्रशिक्षण, फिटर फैब्रिकेशन असिस्टेंट, इलेक्ट्रिशियन, ऑटोमेटिक वेल्डिंग मशीन ऑपरेटर, सोलर पीवी इंस्टालर आदि शामिल हैं. प्रशिक्षण का अवधि तीन माह का होता है, जिसके उपरांत प्रशिक्षित युवाओं को प्लेसमेंट की सुविधा भी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
