आत्मा ने टर्फ योजना के तहत चने के बीज का किया वितरण

कुंडहित. आत्मा की ओर से बुधवार को टर्फ योजनांतर्गत किसानों के बीच चने के बीच का वितरण किया गया.

By JIYARAM MURMU | November 26, 2025 8:46 PM

प्रतिनिधि, कुंडहित. आत्मा की ओर से बुधवार को टर्फ योजनांतर्गत किसानों के बीच चने के बीच का वितरण किया गया. जानकारी के अनुसार, कृषि विभाग के आत्मा की ओर से लक्षित धान परती क्षेत्र टर्फ योजना के तहत कुंडहित प्रखंड के विक्रमपुर को क्लस्टर के रूप में चयनित किया गया है. बुधवार को विक्रमपुर में अधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चयनित किसानों के बीच चने के बीज का वितरण किया. आत्मा के उप परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह ने किसानों को बताया कि धान की फसल काटने के बाद खेत खाली रह जाते हैं. ऐसे खेतों के लिए भारत सरकार द्वारा लक्षित धान परती क्षेत्र टर्फ योजना चलाई जा रही है. टर्फ योजना का उद्देश्य धान कटनी के बाद खाली हुए खेतों में दलहन की खेती करना है. विक्रमपुर कलस्टर में चिह्नित 100 एकड़ में दलहन के रूप में चने की खेती कराई जाएगी. इससे न सिर्फ किसानों को अच्छी आमदनी होगी, बल्कि नाइट्रोजन फिक्सेशन की वजह से खेतों की मृदा शक्ति भी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि खेतों में धान कटते ही जीरो टीलेज विधि से चना की बोआई ऊपरी भूमि में करने से कम से कम दो सिंचाई की बचत होती है. साथ ही खरपतवार नियंत्रित होता है और अच्छी उपज होती हैं. वहीं समय की भी बचत होती है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ऑफिसर हेंब्रम, बीटीएम सुजीत सिंह, एटीएम अमीर हेंब्रम, किसान मित्र इनामुल खान, किसान इस्राफील खान, बेसहार खान, वसीम खान, रफीक खान सहित 50 किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है