चार पंचायतों में शिविर लगाकर बांटी गयी परिसंपत्ति

नारायणपुर. प्रखंड की कोरीडीह-1, बुधुडीह, नारोडीह और बंदरचूंवा पंचायत में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया.

By JIYARAM MURMU | November 25, 2025 8:11 PM

नारायणपुर. प्रखंड की कोरीडीह-1, बुधुडीह, नारोडीह और बंदरचूंवा पंचायत में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया. शिविरों में पेंशन, जाति-आवासीय, पशुपालन व स्वास्थ्य आदि विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. ऑन द स्पॉट कई योजनाओं की स्वीकृति भी दी गयी. प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता ने शिविर का निरीक्षण किया. सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक आवेदन करने को कहा. परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. मौके पर एइ कुमार अनुराग, जेइ गौतम मंडल, कैलाश कुमार, रवि उरांव, वकील मरांडी, सलेश कुमार, मुखिया सुबोधि सोरेन, दुलारी हांसदा, पार्वती हेंब्रम, रोजगार सेवक मजहर, अब्दुल मलिक, शाहिद अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है